: जिला स्तरीय बालिका खो -खो प्रतियोगिता संपन्न। तीनों वर्ग में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दापोरा की टीम विजेता रही।

महेश मावले
Fri, Aug 8, 2025
शाहपुर - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दापोरा में जिला स्तरीय बालिका खो -खो प्रतियोगिता संपन्न हुई। ग्राम पंचायत दापोरा के सरपंच श्री अमोल पाटील एवं प्राचार्य श्री विजय तुलसकर, के मुख्य आतिथ्य में खो -खो प्रतियोगिता संपन्न हुई।खेल शिक्षक श्री रितेश चौकसे ने बताया कि इस जिला स्तरीय बालिका खो -खो प्रतियोगिता में मिनी बालिका वर्ग में 6 टीमों ने भाग लिया।

जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दापोरा की टीम विजेता एवं नेहरू मॉन्टेसरी विद्यालय बुरहानपुर की टीम उप विजेता रही।जुनियर बालिका वर्ग में 8 टीमों ने भाग लिया। जिसमें विजेता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दापोरा की टीम रही। उपविजेता नेहरू मॉन्टेसरी विद्यालय बुरहानपुर की टीम रही। उसी प्रकार सीनियर बालिका वर्ग में 8 टीमों ने भाग लिया। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दापोरा की टीम विजेता एवं नेहरू मॉन्टेसरी विद्यालय बुरहानपुर की टीम उप विजेता रही।

इस अवसर पर खेल शिक्षकश्री रितेश चौकसे,श्री गोपाल चौधरी,श्री हितेंद्र शाह, सुभाष जाधव, भगवानदास खंगार,अनिल पवार,विजय गावंडे, समाधान चौधरी, शुभम चौधरी, विकास पाटील,आकांक्षा दीवाने, प्रीति जोशी , तारा वालखड, अर्चना मौनी,हेमलता कछवाए, रेखा महाजन, रेणु पवार, रेखा साहू, बिंदु बघेल, कल्पना सुगंधी सहित शिक्षक गण उपस्थित थे।

Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन