Wed 15 Oct 2025

ब्रेकिंग

कांग्रेस द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान शुरू, टिमरनी विधानसभा में आज बैठक आयोजित होगी

इंदौर–इच्छापुर हाईवे पर चला प्रशासन का बुलडोज़र — चार थानों का फोर्स तैनात, अतिक्रमण हटाने की महा कार्रवाई जारी!

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन — डीए एरियर और अन्य मांगों को लेकर खकनार में जताया रोष

जिला अधिवक्ता संघ, बुरहानपुर के चुनाव सम्पन्न सत्यनारायण वाघ बने अध्यक्ष, विजय मेढे उपाध्यक्ष — अधिवक्ता संघ में नई कार

धूलकोट चौकी पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिक बालिका को खरगोन से ढूंढ कर किया परिवार के सुपुर्द

: शासकीय हिंदी माध्यमिक विद्यालय जैनाबाद में नशा मुक्ति शपथ ग्रहण एवं जनजागरूकता रैली का हुआ आयोजन

बुरहानपुर - आज दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को शासकीय हिंदी माध्यमिक विद्यालय जैनाबाद में डॉ मनोज अग्रवाल की उपस्थिति मे नशा मुक्ति अभियान के तहत एक शपथ ग्रहण समारोह एवं जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में व्याप्त नशे की बुराइयों के प्रति जनमानस एवं छात्र-छात्राओं को जागरूक करना और युवाओं को नशामुक्त भारत के निर्माण हेतु प्रेरित करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत श्री आनंत पंसारी प्रभारी प्रधानपठक के मार्गदर्शन में हुई। सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने एक स्वर में नशामुक्ति की शपथ ली —
“हम नशे से दूर रहेंगे, दूसरों को भी इसके दुष्प्रभावों से बचने की प्रेरणा देंगे और समाज में एक स्वस्थ व जागरूक वातावरण बनाने में सहयोग करेंगे।”
शपथ के उपरांत विद्यार्थियों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियाँ बैनर लेकर नशा मुक्ति रैली निकाली। रैली में “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो”, “स्वस्थ युवा, सशक्त भारत”, “नशा एक जहर है – जीवन इसका कहर है” जैसे नारे गूंज उठे। रैली ग्राम के मुख्य मार्गों से होकर निकली और नागरिकों से नशा त्यागने का आह्वान किया गया।


समाजसेवी डॉ मनोज अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि— “नशा मनुष्य की बुद्धि, स्वास्थ्य और परिवार – तीनों को नष्ट करता है। इससे व्यक्ति की क्षमता घटती है और समाज में अपराध व असामाजिक प्रवृत्तियाँ बढ़ती हैं। हमें नशे से दूर रहकर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए।”


कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों श्री संतोष निंभोरे ने विद्यार्थियों को बताया कि आज के युवा यदि नशे से दूर रहकर अपनी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगाएँ, तो भारत विश्व का अग्रणी राष्ट्र बन सकता है।


नशा केवल शरीर को नहीं, विचारों और संस्कारों को भी खोखला करता है।
एक नशामुक्त व्यक्ति ही अपने परिवार, समाज और राष्ट्र का सच्चा निर्माता होता है।
“नशा छोड़ो, सपना जोड़ो” – यही स्वस्थ जीवन का मूल मंत्र है।


कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उपस्थित जनसमूह ने नशामुक्त समाज के निर्माण हेतु निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया ।
उक्त नशा मुक्ति शपथ ग्रहण एवं जनजागरूकता रैली शाला के श्री संतोष कुशवाह कोमल कुशवाह संतोष निंभोरे किरण काले प्रमोद महाजन विट्ठल कुशवाह मदन मौर्या चारुलता जोशी कल्पना जोशी ममता गुरमुख सीमा जाधव विजय वसाने संदीप बाविस्कर श्रीकृष्णा महाजन आदि शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन