: खंडवा की बिटिया भूमिका सोलंकी ने अंतरराष्ट्रीय CFA प्रोग्राम का लेवल-1 किया पास, पहले ही प्रयास में हासिल की बड़ी सफलता

महेश मावले
Wed, Oct 8, 2025
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की बिटिया भूमिका सोलंकी, पिता दीपक सोलंकी ने जिले, माता-पिता एवं गुरुजनों का नाम रोशन किया है। भूमिका ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित CFA (Chartered Financial Analyst) Program के लेवल-1 को पहले ही प्रयास में क्वालिफाई कर लिया है।
आपको बता दें कि यह प्रतिष्ठित प्रोग्राम अमेरिका स्थित CFA Institute द्वारा संचालित किया जाता है, जिसमें पूरी दुनिया के विद्यार्थी भाग लेते हैं। इस परीक्षा को पास करना अत्यंत चुनौतीपूर्ण माना जाता है और बहुत कम उम्मीदवार ही इसमें सफलता प्राप्त कर पाते हैं।

भूमिका सोलंकी ने बताया कि उन्होंने इस उपलब्धि को बिना किसी कोचिंग के, घर पर रहकर इंटरनेट के माध्यम से लगातार अभ्यास कर हासिल किया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और परिवारजनों को दिया।
जानकारी के अनुसार CFA प्रोग्राम तीन लेवल्स में पूरा होता है और इसमें शामिल होने के लिए सैकड़ों डॉलर की फीस देनी पड़ती है। प्रथम लेवल में सफलता हासिल करने के बाद ही विद्यार्थियों को बड़ी-बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से ऑफर मिलने लगते हैं। इन कंपनियों को फाइनेंशियल एवं रिस्क मैनेजमेंट के लिए हाई-क्वालिफाइड टैलेंटेड युवाओं की आवश्यकता होती है, जिनका शुरुआती पैकेज ही करोड़ों रुपए तक पहुंच जाता है।

भूमिका के पिता दीपक सोलंकी, जो कई वर्षों तक खंडवा जिले के पुलिस अधीक्षकों के सारथी (ड्राइवर) रह चुके हैं, ने बेटी की इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “पहले ही प्रयास में मेरी बिटिया ने जो सफलता हासिल की है, उस पर हमें बेहद गर्व है।”
भूमिका की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार,गुरुजनों और खंडवा पुलिस परिवार सहित जिलेवासियों ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन