Wed 15 Oct 2025

ब्रेकिंग

कांग्रेस द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान शुरू, टिमरनी विधानसभा में आज बैठक आयोजित होगी

इंदौर–इच्छापुर हाईवे पर चला प्रशासन का बुलडोज़र — चार थानों का फोर्स तैनात, अतिक्रमण हटाने की महा कार्रवाई जारी!

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन — डीए एरियर और अन्य मांगों को लेकर खकनार में जताया रोष

जिला अधिवक्ता संघ, बुरहानपुर के चुनाव सम्पन्न सत्यनारायण वाघ बने अध्यक्ष, विजय मेढे उपाध्यक्ष — अधिवक्ता संघ में नई कार

धूलकोट चौकी पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिक बालिका को खरगोन से ढूंढ कर किया परिवार के सुपुर्द

: पुरानी पेंशन के लिए नेपानगर के स्टेडियम ग्राउंड पर कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा द्वारा किया गया एक दिवसीय सामूहिक उपवास

बुरहानपुर - कर्मचारियों की विगत कई वर्षों से पुरानी पेंशन की मांग को लेकर आज पूरे देश भर में कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा द्वारा सामूहिक उपवास किया गया ।इसी तारतम्य में शिक्षक दिवस के अवसर पर नेशनल मूवमेंट ऑफ़ ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के निर्देश पर बुरहानपुर जिले के नेपानगर में स्टेडियम ग्राउंड पर आज सैकड़ो कर्मचारियों द्वारा एक दिवसीय उपवास रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया‌ ।

कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रांतीय संयोजक तथा संयुक्त मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने कहा कि हम किसी भी राजनीतिक दल के विरोधी नहीं है हम केवल व्यवस्था के खिलाफ है , हम किसी सरकार के भी खिलाफ नहीं है व्यवस्था के खिलाफ है हम लोग अपना अधिकार चाहते हैं हम कोई भीख नहीं मानते जब एक दिन के सांसद, विधायक पुरानी पेंशन ले सकते हैं तो हम क्यों नहीं?


संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के बताए हुए रस्ते पर देश की सरकार को उनके बनाए हुए कानून लागू करना है कानून कर्मचारियों अधिकारियों के लिए अलग, जनप्रतिनिधि के लिए अलग ऐसा पक्षपात नहीं करना चाहिए कानून सभी के समान है यह देश का लोकतंत्र नहीं है लोकतंत्र में सभी को अपना अधिकार पाना हक पाना स्वाभाविक मूल अधिकार है।

सभी शिक्षक कर्मचारीयों अधिकारीयों द्वारा अंबेडकर चौराहा नेपानगर नेहरू स्टेडियम पर दोपहर 12 से 3 बजे तक किया गया ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनिल बाविस्कर ,प्रमिला सगरे, संयोजक विजेष राठौर, अजाक्स के राजेश साल्वे संयुक्त मोर्चा के उपाध्यक्ष राजेश पाटील, शिक्षक संजय अटकड़े, शिक्षक कांग्रेस के धर्मेंद्र चौकसे, अखिलेश काकुडिया, राजू चौधरी, संदीप जयसवाल, सरिता पाटिल ममता दलवी, ट्राईबल वेलफेयर के भूपेंद्र खापर्डे एवं सैकड़ों की संख्या में कर्मचारीयों ने उपस्थित होकर राष्ट्रीय उपवास किया है।

उपवास को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती पाटील,भाजपा मंडल अध्यक्ष निलेश महाजन, नगर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बेस, लालचंद पटेल, जगमीत सिंह जॉली सनी द्वारा जूस पिलाकर केले खिलाकर छुड़ाया गया, कर्मचारी,अधिकारी एवं राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त शिक्षकों की न्यायोचित मांगों का निराकरण हेतु निवेदन है।

पांच सूत्रीय मांग निम्नलिखित हैं :

(1) "NPS"धारी समस्त विभागों अधिकारियों-कर्मचारियों एवं शिक्षकों की पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) लागू करें एवं निजीकरण को समाप्त किया जायें।
(2) राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना कर (ग्रेच्युटी एवं अवकाश नगदी का लाभ) वरिष्ठता लागू करें।
(3)"NPS" धारी मृतक शासकीय सेवक के आश्रित परिवार को केन्द्रीय कर्मचारियों के समान राज्य के कर्मचारियों को परिवार पेंशन स्कीम तत्काल लागू करें।
(4)"UPS" नहीं,NPS नहीं, मध्यप्रदेश सरकार "OPS" ( पुरानी पेंशन स्कीम) लागू करें। (मध्यप्रदेश शासन द्धारा गठित यूनिफाइड पेंशन स्कीम समिति का विरोध करते हैं।)
(5)शिक्षकों के लिए अपमानजनक व्यवस्था ई-अटेंडेंस व्यवस्था तत्काल समाप्त की जायें।

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन