: बुरहानपुर के खिलाड़ियों ने नेशनल चैंपियनशिप में दिखाया दम, जीते पदक — अब नेपाल में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

महेश मावले
Wed, Oct 8, 2025
बुरहानपुर // खेल जगत में जिले के युवा खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाते हुए बुरहानपुर का नाम रोशन किया है। हाल ही में दिनांक 28 से 29 सितंबर 2025 तक आईपीएस कॉलेज, ग्वालियर में आयोजित 13वीं नेशनल चैंपियनशिप 2025 (राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता) में बुरहानपुर जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए।
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के चलते विजेता खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो 22 नवंबर 2025 को नेपाल में आयोजित की जाएगी। खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि से पूरे जिले में हर्ष का माहौल है।

पुलिस अधीक्षक ने दी बधाई — कहा, “बुरहानपुर की युवा प्रतिभाएं नई ऊँचाइयाँ छू रहीं”
बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि —
> “बुरहानपुर की युवा प्रतिभाएं खेल के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू रही हैं। यह न केवल खिलाड़ियों के परिवारों के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे जिले के लिए भी सम्मान का क्षण है।”
नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल ने दी शुभकामनाएं
वहीं, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल ने खिलाड़ियों को आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि —
> “खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन बुरहानपुर की खेल संस्कृति को नई दिशा देगा। हमें विश्वास है कि नेपाल में भी ये खिलाड़ी देश का नाम रोशन करेंगे।”
खिलाड़ियों में उत्साह, कोच व अभिभावकों ने जताया गर्व
नेशनल स्तर पर पदक जीतने के बाद खिलाड़ियों व उनके कोचों में गजब का उत्साह देखने को मिला। अभिभावकों ने भी इस सफलता को मेहनत, अनुशासन और लगन का परिणाम बताया।
अब सभी की निगाहें आगामी 22 नवंबर 2025 को नेपाल में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता पर टिकी हैं, जहाँ बुरहानपुर के ये विजेता खिलाड़ी भारत की ओर से मैदान में उतरेंगे और तिरंगे का मान बढ़ाएंगे।
*विजेता खिलाडी
वॉलीबॉल जूनियर वर्ग में
(1) ज्योति दशोर (2) दिव्यांनी महाजन,
*वॉलीबॉल सीनियर में
(1) जय शिव जाधव, (2)मंथन धामनदेकर, (3)मयंक परदेसी,(4) वेदांत दहिभाते,(5) स्वास्तिक राजपूत,(6) मनीष पालवी,
मिनी वर्ग में जूनियर एथलेटिक्स खेल में
(1)ध्रुव कुमरावत,
लॉन्ग जंप में* (1) राहुल कापसे
100 मीटर दौड़ के विजेता* (1)प्रशांत सोनवणे
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन