: बुरहानपुर जिले की माध्यमिक शाला जसौंदी में मनाया गया शिक्षक दिवस

महेश मावले
Mon, Sep 8, 2025
बुरहानपुर - माध्यमिक शाला जसौंदी में आज शिक्षक दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विद्यार्थियों द्वारा अपने गुरुजनों का पुष्पहार देकर सम्मान दिया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों से सुंदर-सुंदर रंगीन सुविचार लिखे हुए कार्ड,पेन गिफ्ट किए गए कक्षा सातवीं की छात्राओं द्वारा सभी शिक्षकों का एक ग्रुप फोटो भेंट किया गया। आज के शिक्षक दिवस समारोह में अतिथि के रूप में जगदीश पाटिल डोंगरगांव हाई स्कूल प्राचार्य उपस्थित थे उनका भी विद्यार्थियों द्वारा सम्मान किया गया। पाटिल सर ने विद्यार्थियों को उनकी शाला में किए गए उनके नवाचारों से अवगत कराया गया ।

शाला शिक्षक योगेश पवार की ओर से सभी विद्यार्थियों को जलेबी के रूप में मीठा खिलाया गया । पूरे आयोजन में उल्लास और उत्साह का वातावरण छाया रहा। विद्यालय परिसर तालियों की गड़गड़ाहट और बच्चों के उत्साह से गूंजता रहा।

यह दिन विद्यालय शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए भी अविस्मरणीय बन गया।इस अवसर पर प्रधान पाठक देवानंद महाजन, प्रकाश जोशी,योगेश पाटिल,इमरान मीर,योगेश पवार एवं पालकगण भी उपस्थित रहे।

Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन