: शासकीय हाईस्कूल डोंगरगांव में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

महेश मावले
Wed, Sep 10, 2025
डोंगरगांव (बुरहानपुर)। शासकीय हाईस्कूल डोंगरगांव में शिक्षक दिवस का आयोजन उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों ने मिलकर शिक्षकों को नमन किया और उनके मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।

समारोह का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्राचार्य श्री जगदीश पाटील के नेतृत्व में हुई। विद्यार्थियों ने अपने गुरुओं का पुष्पगुच्छ एवं अभिनंदन गीतों के साथ स्वागत किया। वातावरण गुरु–शिष्य परंपरा की भावना से ओतप्रोत रहा।

शिक्षकों का सम्मान
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण—श्री जयेश परकाड़े,श्रीमती आशा मराठे,श्रीमती पूनम संघवी,श्री संदीप पाटील,श्री शांताराम निंभोरे,श्री नितेश पवारको विद्यार्थियों द्वारा पुष्पमालाओं और उपहार स्वरूप सम्मानित किया गया। छात्रों ने शिक्षकों के प्रति अपने भावनात्मक विचार व्यक्त करते हुए उनके योगदान को सराहा।

प्रेरणादायी संबोधन
प्रभारी प्राचार्य श्री जगदीश पाटील ने अपने उद्बोधन में कहा कि –
"शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा ही नहीं, बल्कि जीवन के संस्कार देना ही सच्चा शिक्षण है।"

सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं केक कटिंग
विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस पर आधारित कविता पाठ, नृत्य भाषण प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और जीवंत बना दिया।
समारोह के दौरान सभी शिक्षकों की उपस्थिति में केक काटा गया, जिससे पूरे विद्यालय परिसर में उत्साह और आनंद का माहौल छा गया।

समापन
समारोह का समापन आभार प्रदर्शन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आपसी सौहार्द और गुरु–शिष्य परंपरा का अनुपम उदाहरण देखने को मिला।

Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन