: विद्याधाम स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया दिखी सांस्कृतिक की झलक।"सृजन" की थीम पर बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां , नारी के राम एवं आर्मी एक्ट पर बच्चों ने दी बेहतरीन प्रस्तुति

महेश मावले
Thu, Jan 16, 2025
पलसूद(बड़वानी)।(कमलेश गोले)
विद्याधाम इंटरनेशल स्कूल पलसूद ने अपने तृतीय वार्षिकोत्सव पर शनिवार को विद्यालय में विशेष प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम "सृजन" पर आधारित था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बड़वानी डी. पी. सी. श्री पी. के. शर्मा, विशेष अतिथि राजपुर बी. आर. सी. श्री राजेश गुप्ता एवं अध्यक्षता कर रहे मां अंबिका एजुकेशन एंड सोशल सोसायटी के अध्यक्ष श्री भैरवप्रसाद जी गोले ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती के पूजन अर्चन से किया।

स्कूल संचालक श्री तरुण कुमार गोले व श्रीमति निशी सिंह ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेट कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
विधार्थियो ने गणेश वंदना एवं हनुमान चालीसा का गायन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात नवरंग कार्यक्रम "सृजन" की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में नन्हे विद्यार्थियों ने नारी के राम, फेमिली डांस, फ्रेंडशिप डांस, साउथ इंडियन डांस, स्पोर्ट्स डांस, लगान डांस, आर्मी एक्ट, मिरर डांस आदि पर अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पी, के. शर्मा ने बच्चों और शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा की विद्या धाम आकर मुझे यह एहसास हुआ कि एक आदर्श विद्यालय कैसा होता है। यहां के बच्चों की प्रतिभा और शिक्षकों का समर्पण सराहनीय है। बी.आर.सी. श्री राजेश गुप्ता ने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही कार्यक्रम को अविस्मरणीय बताया।
विद्यालय के चेयरमैन श्री भैरव प्रसाद गोले द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि विद्याधाम बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति कटिबद्ध है, विद्यालय में अच्छी शिक्षा, कौशल विकास, खेल कूद तथा अन्य क्रियाकलापों को प्रोत्साहित कर रहे हैं, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो।
कार्यक्रम की वार्षिक रिपोर्ट श्रीमती निशी सिंह ने प्रस्तुत की । इसमें उन्होंने स्कूल की उपलब्धियों, छात्रों के प्रदर्शन और भविष्य की योजनाओ का विवरण दिया।
श्री उपेंद्र कुमार गोले ने भी संबोधित किया,और अंत में तरुण कुमार गोले ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्याधाम स्कूल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में नीत नए आयाम स्थापित कर रहा है। जिसमे विद्याधाम परिवार पूर्ण संकल्पित हो कर इस कार्य में जुटा हुआ है।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन