: बुरहानपुर जिले में फ्लिपकार्ट से मोबाइल एवं इयरबड्स मंगवाकर डिलीवरी बॉय को बिना पैसे दिए भागने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने 48 घंटे में किया गिरफ्तार, दोनों आरोपियों से सेमसंग एवं मोटोरोला कम्पनी का मोबाईल तथा बोट कम्पनी का एयर बर्ड कुल 96620 रुपए का सामान किया जप्त

महेश मावले
Wed, Sep 17, 2025
बुरहानपुर - जिले में पहली बार साइबर फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है किसी कंपनी से ऑर्डर देकर प्रोडक्ट बुलवाया और डिलीवरी बॉय को बिना पेमेंट दिए भाग गये । जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा की गई और पुलिस ने तत्परता से संज्ञान लेते हुए उक्त मामले को 48 घंटे में हल करते हुए दो आरोपियों को सामान के साथ गिरफ्तार किया।
आरोपी रेहान के पास अपने दोस्त शाहीद उर्फ बल्लू पिता सईद निवासी विरेन्द्र कालोनी का सिम कार्ड मो नम्बर 8817376513,6268326188 लगभग दो माह पूर्व से मौजुद था जिस पर आरोपी रेहान द्वारा अपने विवो कम्पनी के मोबाईल में मो० न 8817376513 से Flipkart रजिस्टर्ड कर 11.09.2025 को Flipkart से एक सेमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन 45242 रूपये किमती तथा मोटोरोला कम्पनी का मोबाईल फोन 49398 रूपये किमत का तथा बोट कम्पनी का एयरबर्ड 1258 रूपये किमत का कुल किमत लगभग 96620 रूपये का आर्डर बुक कर सलमान अंसारी निवासी हमीदपुरा वार्ड क्र.20 टीपु सुल्तान रोड के नाम से बुलवाया था जो दिनांक 13.09.25 को आरोपी रेहान के बताये पते पर डिलीवर होना था उक्त डिलीवरी करने हेतु डिलीवरी बॉय आवेदक सुभाष मेहरा उम्र 32 साल निवासी गोपाल नगर लालबाग द्वारा करने गया था उक्त पार्सल लेने के लिये आरोपी रेहान तथा हकिमुद्दीन दोनो गये तथा आवेदक सुभाष से उक्त पार्सल लेने के बाद सुभाष को बातो में उलझाकर आरोपी क्र.1. रेहान ने आरोपी क्र. 2. हकिमुद्दीन को बुलाया तथा दोनो आरोपी अपने वाहन Suzuki Access (MP68 2476) स्कूटी से बिना आवेदक रूपये दिये भाग गये।

उपरोक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अन्तर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटील के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना गणपतिनाका तथा सायबर सेल कि टीम द्वारा उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी गणपतिनाका द्वारा सायबर सेल शाखा से पत्राचार कर Flipkar पर आर्डरकर्ता की जानकारी प्राप्त कि गई तथा थाना गणपतिनाका कि टीम ने सायबर सेल के सहयोग से उक्त घटना मे सम्मिलित दोनो आरोपीयो को लूटे गए सामान के साथ घटना के महज 48 घंटो मे ही गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध थाना गणपति नाका अपराध क्रमांक 197/25 धारा 304(2)बीएन
एस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम :-
(1).रेहान पिता शेख जाकिर उम्र 19 साल, निवासी गुलशन मार्केट के पीछे हमीदपुरा
(2).हकिमुद्दीन पिता जफर अब्बास उम्र 22 साल,निवासी हनुमान नगर लोधीपुरा
जप्त मशरूका
1.सेमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन किमती 45242 /– रूपये
2.मोटोरोला कम्पनी का मोबाईल फोन किमत 49398/– रूपये
3.बोट कम्पनी का एयर बर्ड किमत 1258/ रूपये
कुल जप्ती किमत लगभग 96620/– रूपये
सराहनीय भूमिका :-
थाना प्रभारी गणपतिनाका निरीक्षक श्री सुरेश महाले, उप निरीक्षक श्री किशोर मोहनिया कावा. प्र आर गुरदीप पटेल, कावा. प्र आर नितेश बिसे, कावा. प्र आर देवेन्द्र पवार तथा सायबर सेल से आर दुर्गेश, ललित, सत्यपाल का सराहनीय योगदान रहा।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन