: 90 वर्षीय समाजसेवी ने घर बेचकर बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर लगाई स्टील की छतरी, पत्नी की इच्छा हुई पूरी

महेश मावले
Sat, Oct 4, 2025
बुरहानपुर- जिले के ग्राम लोनी के वरिष्ठ समाजसेवी मिठाराम ठाकरे ने एक अद्वितीय सामाजिक उदाहरण पेश किया। 90 वर्ष के मिठाराम ठाकरे ने अपनी पत्नी मंडाबाई ठाकरे की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए अपना घर बेचकर संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर स्टील की छतरी लगाई।

भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़े ने बताया कि मिठाराम ठाकरेजी का पूरा जीवन लोगों की सेवा में बीता है। चूँकि उनके कोई संतान नहीं हैं, उन्होंने अपनी पत्नी की इच्छा अनुसार बाबासाहेब की प्रतिमा पर एक छतरी लगाने का निर्णय लिया।

इस कार्य के लिए उन्होंने लगभग 25 से 30 हजार रुपए की लागत से स्टील की छतरी खरीदकर इसे ग्राम पंचायत के नाम दान कर दिया। दत्तू मेढ़े ने कहा, "जिस महापुरुष के कर्मों से हमें आज स्वाभिमान से बड़े-बड़े भवनों में रहने का अवसर मिला है, क्या उन्हें धूप, बारिश और पक्षियों की गंदगी से बचाने के लिए छतरी का इंतजाम नहीं किया जा सकता?"

ठाकरेजी ने यह कार्य अपने हाथों से करार्गीर की लागत राशि देकर संपन्न कराया। इस कार्य को सरपंच पति हेमंत पाटिल के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया।
मिठाराम ठाकरे की इस निस्वार्थ पहल की सभी ने सराहना की और इसे समाज सेवा का उदाहरण बताया।

Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन