: अधिवक्ताओं ने कलेक्टर से की भेंट — नवीन तहसील एवं अनुविभागीय कार्यालय में वकालत कार्य हेतु स्थान निर्धारण की मांग

महेश मावले
Fri, Oct 10, 2025
बुरहानपुर। बुरहानपुर के सभी अधिवक्ता बंधुओं ने वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण वाघ के नेतृत्व में जिला कलेक्टर श्री हर्ष सिंह से मुलाकात कर नवीन तहसील कार्यालय एवं अनुविभागीय कार्यालय में अधिवक्ताओं के लिए वकालत कार्य हेतु उपयुक्त स्थान सुनिश्चित करने का निवेदन किया।

अधिवक्ताओं ने बताया कि नवीन कार्यालय परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने एवं कार्य करने की फिलहाल कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है, जिससे नवीन भवन में कार्यालय स्थानांतरित होने के पश्चात न्यायिक कार्यों के दौरान असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि अधिवक्ता समुदाय की सुविधा के लिए उचित स्थान उपलब्ध कराया जाए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर हर्ष सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि अधिवक्ताओं की सुविधाओं का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा और शीघ्र ही आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, इस विषय को लेकर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी जिला कलेक्टर से दूरभाष पर चर्चा की तथा अधिवक्ताओं की मांगों का समर्थन किया।
अधिवक्ता प्रतिनिधिमंडल में जिले के कई वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे जिन्होंने प्रशासन के इस सकारात्मक रुख का स्वागत किया और शीघ्र समाधान की अपेक्षा जताई।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन