: कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर में। हर्षोल्लास से मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया

महेश मावले
Fri, Aug 15, 2025
बुरहानपुर - कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर में79 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया इस अवसर पर कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर के भार साधक अधिकारी एवं बुरहानपुर शहर के एसडीएम श्री अजमेर सिंह गौड द्वारा भारत माता के फोटो पर हल्दी ,कुमकुम, माल्यार्पण कर झंडा वंदन किया गया इसके पश्चात राष्ट्रगान हुआ।

इस अवसर पर मंडी सचिव श्री भूपेंद्र सिंह सोलंकी, प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित , सुनील पाटिल, मनीष गंगराड़े, जऐश रामटेके, मोहन कीर्तने, धनंजय पाठक, विजय सुगंधी, रतिराम महाजन, मिलिंद महाजन, कमलेश चौधरी, कुणाल महाजन, अनिल पाटिल, निवृत्ति आठवांदे, सहित मंडी के किसान, व्यापारी हमाल , तुलावटी सभी ने भारत का राष्ट्रीय त्योहार स्वतंत्रता दिवस में शामिल होकर राष्ट्रगान गाकर अपने तिरंगे के प्रति सम्मान प्रकट किया ।

इस अवसर पर कृषि उपज मंडी के कार्यालय सहायक राजू गुरुव को उनकी सेवानिवृत्ति पर माननीय एसडीएम साहब श्री अजमेर सिंह गौड़, सचिव भूपेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा मंडी में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रमाण पत्र दिया गया उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई उनके मंगलमय जीवन की कामना की गई भारत माता की जय स्वतंत्रता अमर रहे के नारे लगाए गए सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना प्रेषित की



Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन