: बुरहानपुर जिले में अर्चना चिटनिस ने शस्त्र पूजन कर दी विजया दशमी की शुभकामनाएं, हुआ हर्ष फायर

महेश मावले
Thu, Oct 2, 2025
बुरहानपुर। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने विजयादशमी पर्व के अवसर पर बुरहानपुर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन कर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान हर्ष फायर किया गया। इस अवसर पर कुम्हड़ा की सांकेतिक बलि देकर शस्त्र पूजन की परंपरा निभाई। पूरे परिसर में आस्था और उत्साह का माहौल रहा।

इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, नेपानगर विधायक सुश्री मंजू राजेन्द्र दादू, कलेक्टर हर्षसिंह, जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, सीएसपी गौरव पाटील, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को एवं पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

श्रीमती चिटनिस ने कहा शस्त्र पूजन वास्तव में हमारी संस्कृति है। शस्त्र पूजन हमारी संस्कृति में हमेशा से ही रहा है। हम मां की आराधना के बाद शक्ति अर्जित करते हुए समाज में फैली दुरावस्थाओं को समाप्त करने के लिए शस्त्र पूजन करते हैं। आज हमने शस्त्र पूजन के साथ समाज, पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया है।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि मैं सभी से आह्वान करती हूं कि वे समाज, प्रकृति की रक्षा करने का संकल्प लें। हम सबके आराध्य भगवान श्रीराम ने समाज के आततायियों को समाप्त करने के लिए शस्त्र उठाया था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने शस्त्र पूजन की जो परंपरा शुरू की है, उससे समाज के सभी लोग जुड़ें। श्रीमती चिटनिस ने विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है। विजयादशमी पर्व भगवान श्रीराम की रावण पर अभूतपूर्व विजय का उत्सव है, जो हमें हर तरह की बाधाओं के बावजूद कर्तव्य पथ पर अडिग रहने की प्रेरणा देता है।


Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन