Wed 15 Oct 2025

ब्रेकिंग

कांग्रेस द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान शुरू, टिमरनी विधानसभा में आज बैठक आयोजित होगी

इंदौर–इच्छापुर हाईवे पर चला प्रशासन का बुलडोज़र — चार थानों का फोर्स तैनात, अतिक्रमण हटाने की महा कार्रवाई जारी!

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन — डीए एरियर और अन्य मांगों को लेकर खकनार में जताया रोष

जिला अधिवक्ता संघ, बुरहानपुर के चुनाव सम्पन्न सत्यनारायण वाघ बने अध्यक्ष, विजय मेढे उपाध्यक्ष — अधिवक्ता संघ में नई कार

धूलकोट चौकी पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिक बालिका को खरगोन से ढूंढ कर किया परिवार के सुपुर्द

: एचआईवी एड्स की सही जानकारी ही उसका बचाव है परामर्शदाता श्री सिसोदिया

मध्यप्रदेश में 12 अगस्त से 12 अक्टूबर 2025 तक एचआईवी/एड्स का सघन जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है बुरहानपुर सीएमएचओ डॉ.राजेंद्र कुमार वर्मा के आदेश अनुसार एवं खकनार अस्पताल के प्रभारी बीएमओ डॉ.आदया डावर के मार्गदर्शन में स्कूल और कॉलेजों में जाकर खकनार अस्पताल के आईसीटीसी एड्स परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया ने उपस्थिति विद्यार्थियो को एचआईवी के प्रमुख लक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दे रहे है l एचआईवी के प्रमुख लक्षण होते है जैसे की बार-बार टीबी होना,दो से तीन माह तक लगातार बुखार आना,रात में पशीना आना,लिम्फनोड में सूजन आ जाने कारण बोलने में प्रोब्लम होना, बार - बार दस्त की शिकायत होना आदि अगर ये लक्षण किसी भी इंसान को दिखाई देते है तो उसको आईसीटीसी केंद्र में निशुल्क:एचआईवी,एड्स की जांच करवा लेना चाहिए l

ताकि समय पर बीमारी का इलाज मिल सके और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को दवाई खा के बड़ा सके और वे भी एक आम इंसान की तरह अपना जीवन जी सके l परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बाडा में उपस्थित विद्यार्थियो को बताया की एचआईवी पॉजिटिव मरीज के साथ हाथ मिलाने से,गले मिलने से,एक ही गिलास से पानी पीने से,एक ही थाली में साथ में खाना खाने से,कपड़े पहने से एचआईवी का वायरस हमारी बॉडी में नहीं आयेगा l सिसोदिया ने बताया की एचआईवी पॉजिटिव मरीज के साथ भेदभाव नही करना चाहिए l अरुणोदय लोक कल्याण समिति बुरहानपुर से प्रोग्राम मैनेजर गौतम अटकड़े,आउटरीच वर्कर उमा कनासे ने एचआईवी/एड्स एक्ट 2017 की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की है एचआईवी/ एड्स पॉजिटिव मरीज के साथ भेदभाव करेंगे तो वह व्यक्ति हमारे खिलाफ कानूननी करवाई कर सकता है l एचआईवी/एड्स पॉजिटिव मरीज को सरकार ने अधिकार दिया है l एचआईवी/एड्स का टोल फ्री नंबर 1097 से नि:शुल्क जानकारी प्राप्त की जा सकती है l

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन