Wed 15 Oct 2025

ब्रेकिंग

कांग्रेस द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान शुरू, टिमरनी विधानसभा में आज बैठक आयोजित होगी

इंदौर–इच्छापुर हाईवे पर चला प्रशासन का बुलडोज़र — चार थानों का फोर्स तैनात, अतिक्रमण हटाने की महा कार्रवाई जारी!

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन — डीए एरियर और अन्य मांगों को लेकर खकनार में जताया रोष

जिला अधिवक्ता संघ, बुरहानपुर के चुनाव सम्पन्न सत्यनारायण वाघ बने अध्यक्ष, विजय मेढे उपाध्यक्ष — अधिवक्ता संघ में नई कार

धूलकोट चौकी पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिक बालिका को खरगोन से ढूंढ कर किया परिवार के सुपुर्द

: भोपाल के करुणा बुध्द विहार में धम्मरैली और महापरित्राण, धम्मदेशना का कार्यक्रम संपन्न


भोपाल -: करुणा बुध्द विहार, तुलसी नगर भोपाल में आषाढ़ पूर्णिमा से निरंतर अश्विनी पूर्णिमा तक वर्षावासरत रहे पूज्य भन्ते प्रज्ञारत्न जी का वर्षावास समापन समारोह संपन्न हुआ । शाम 7.00 बजे कार्यक्रम के प्रारंभ में तथागत भगवान बुध्द की प्रतिमा एवं डा बाबासहाब आंबेडकर के छायाचित्र के सामने दिप प्रज्वलित किये गये । दिप प्रज्वलित करनेवालो में आरपीआई (आंबेडकर) के राष्ट्रीय महासचिव डा मोहनलाल पाटील, दि बुध्दिस्ट सोसायटी आफ इंडिया के ट्रस्टी श्री धम्मरतन सोमकुवंर , समता सैनिक दल के संयोजक श्री उदयभान चवरे तथा करुणा बुध्द विहार के अध्यक्ष मनोज मानिक, महासचिव अशोक पाटिल, प्रबुद्ध महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती अंजली चवरे शामिल थे

। कार्यक्रम के पुर्व सायं 6.00 बजे करुणा बुद्ध विहार से पवित्र चीवर, कलश और भन्ते जी को दी जाने वाली धम्मदान सामग्री के साथ धम्म रैली पूज्य भन्ते धम्मानंद थेरो, पूज्य भन्ते देवानंद थेरो, पूज्य भन्ते बुद्धशील थेरो, पूज्य भन्ते सुमेदबोधि थेरो, पूज्य भन्ते सुशीम जी, पूज्य भन्ते अनिरुद्ध जी, पूज्य भन्ते नागसेन और पूज्य भन्ते आनंद जी की उपस्थिती में साधू साधू के उदघोष के चीवर रैली निकाली गई। करुणा बुद्ध विहार में सायं 7.00 बजे भिक्षु संघ व्दारा बुद्ध वंदना के साथ परित्राण पाठ किया गया गया। समारोह में पूज्य भिक्षु संघ ने धम्म देशना दी। प्रबुद्ध महिला मंडल की और से पूज्य भिक्षु संघ को संघ दान किया गया

कार्यक्रम में दि बीएसआई के राष्ट्रीय सचिव बी टी गजभिये, उपाध्यक्ष वामन जंजाले, प्रदेश महासचिव चिंतामन पगारे, आंबेडकर जयंती समारोह के अध्यक्ष रामु गजभिये, आरपीआई के दलित बन्सोड, कुवरलाल रामटेके, धनराज शेन्डे, नरेन्द्र गडपायले, राहुल मेश्राम, प्रबुद्ध महिला मंडल की महासचिव कल्पना माणिक, कोषाध्यक्ष कविता गेडाम, गौतमी गोलाईत, मंजू वासे, सुजाता सोमकुंवर, विभिन्न बुद्ध विहारों के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिकों के साथ भारी संख्या में बौद्ध धर्मावलंबी उपस्थित थे।

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन