Wed 15 Oct 2025

ब्रेकिंग

कांग्रेस द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान शुरू, टिमरनी विधानसभा में आज बैठक आयोजित होगी

इंदौर–इच्छापुर हाईवे पर चला प्रशासन का बुलडोज़र — चार थानों का फोर्स तैनात, अतिक्रमण हटाने की महा कार्रवाई जारी!

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन — डीए एरियर और अन्य मांगों को लेकर खकनार में जताया रोष

जिला अधिवक्ता संघ, बुरहानपुर के चुनाव सम्पन्न सत्यनारायण वाघ बने अध्यक्ष, विजय मेढे उपाध्यक्ष — अधिवक्ता संघ में नई कार

धूलकोट चौकी पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिक बालिका को खरगोन से ढूंढ कर किया परिवार के सुपुर्द

: बुरहानपुर जिले के ग्राम करोली-दर्यापुर मार्ग स्थित करोली घाट पर डीजे बैंड पार्टी का वाहन का ब्रेक फेल होने से वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त,हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु तथा 13 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, अर्चना चिटनिस ने हादसे में घायल-परिजनों से की मुलाकात, उचित उपचार के दिए निर्देश


बुरहानपुर। महाराष्ट्र के जलगांव-जामोद से लौटते समय बुरहानपुर के ग्राम करोली-दर्यापुर मार्ग स्थित करोली घाट पर बैंड पार्टी का वाहन का ब्रेक फेल होने से वाहन पलट गया। हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु तथा 13 लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार बुरहानपुर के जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की और उचित उपचार हेतु अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए।


श्रीमती चिटनिस ने बताया कि घटना स्थल दूरस्थ होने के कारण नेटवर्क की समस्या आ रही थी। जैसे ही प्रातः मुझे दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई, तो तुरंत संबंधित थाने एवं प्रशासन को घटना स्थल पर भेजा। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया। जहां सभी का उपचार जारी है। श्रीमती चिटनिस ने जिला अस्पताल में घायलों एवं उनके परिजनों से मुलाकात के दौरान कहा कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। उचित उपचार हेतु उनकी चिंता की जाएगी।


इस दुर्घटना में ग्राम दापोरा निवासी 25 वर्षीय सोहेल शाह की मृत्यु हो गई। वहीं 13 लोग घायल हुए है। घायलों मेें मिथुन पुत्र देवीदास निवासी बोरसल, मुकेश तायड़े, रेहान पुत्र अयूब, आफताब पुत्र असलम, आकाश पुत्र पुरुषोत्तम, शाहिद पुत्र सलीम, सागर पुत्र ध्यानेश्वर, हर्षल पुत्र उत्तम, सिद्धार्थ पुत्र सुधाकर, अमोल पुत्र बाड़ू और विशाल पुत्र मधु घायल हुए हैं। इनमें से तीन लोगों को ज्यादा चोट आई है।
जिला चिकित्सालय में श्रीमती चिटनिस के साथ नरहरी दीक्षित, धनराज महाजन, विनोद कोली, दुर्गेश शर्मा, मंडलाध्यक्ष दीपक महाजन, तहसीलदार प्रविण ओहरिया मौजूद रहे। चिकित्सक डॉ.दर्पण टोके सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी कर्मचारी को घायलों को चिकित्सा सुविधा हेतु निर्देशित किया।

विडियो विचलित कर सकती हैं।

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन