Wed 15 Oct 2025

ब्रेकिंग

कांग्रेस द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान शुरू, टिमरनी विधानसभा में आज बैठक आयोजित होगी

इंदौर–इच्छापुर हाईवे पर चला प्रशासन का बुलडोज़र — चार थानों का फोर्स तैनात, अतिक्रमण हटाने की महा कार्रवाई जारी!

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन — डीए एरियर और अन्य मांगों को लेकर खकनार में जताया रोष

जिला अधिवक्ता संघ, बुरहानपुर के चुनाव सम्पन्न सत्यनारायण वाघ बने अध्यक्ष, विजय मेढे उपाध्यक्ष — अधिवक्ता संघ में नई कार

धूलकोट चौकी पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिक बालिका को खरगोन से ढूंढ कर किया परिवार के सुपुर्द

: पति ने अपनी ही पत्नी का गला दबाकर की हत्या, खकनार पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बुरहानपुर -थाना खकनार को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम पांगरी कांताबाई पति कैलाश कास्डेकर जाति कोरकू की संदेहस्पद मृत्यु हुई है। सूचना थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक जाधव, एफएसएल अधिकारी एवं मय फोर्स के घटना स्थल पहंचे तथा घटना स्थल का निरीक्षक कर साक्ष्य एकत्रित किये तथा मौके पर मर्ग कायम कर जाँच में लिया गया । जाँच के दौरान मृतिका के लडके श्यामलाल एवं अजय से पुछताछ कर कथन लिये जिन्होने बताया कि दिनांक 26/09/2025 को उनके माता पिता दोनो का विवाद चल रहा था जिन्हे उनके लडको व्दारा समझा दिया गया था । रात्री में करीबन 02 बजे पिता कैलाश व्दारा मां कांताबाई को खाना मांगने की बात पर से विवाद कर मां कांता को लकडी से मारपीट की तथा हाथो से मां कांताबाई का गला दबाकर हत्या कर दी । मृतिका के लडके श्मयामलाल पिता कैलाश के कथन एवं मर्ग जाँच पर से अपराध धारा 103(1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया ।  

  पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार व्दारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । उनके निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक जाधव व्दारा टीम गठित कर दिनांक 27/09/2025 को ग्राम पांगरी से आरोपी कैलाश पिता पन्नालाल कास्डेकर जाति कोरकू को पुछताछ हेतु लेकर आये पुछताछ करते आरोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया बाद गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बुरहानपुर पेश किया गया । 

महत्वपूर्ण भूमिका

निरीक्षक अभिषेक जाधव, उनि बी.एल. मंडलोई, उनि रामेश्वर बकोरिया, सउनि तारक अली, सउनि कुबेरसिंह जाठव, प्रधान आरक्षक सतीश सुर्यवंशी, मनीष भटुरे, आरक्षक जितेन्द्र चौहान, सनिल धुर्वे, सबल देवडा, अनिल डावर, गोविन्दा मुजाल्दे, की सराहनीय भूमिका रही ।

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन