: बुरहानपुर जिले में विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 का हुआ शुभारंभ, सांसद श्री पाटील सहित जनप्रतिनिधियों ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

महेश मावले
Thu, May 29, 2025
बुरहानपुर। केंद्र सरकार के कृषि विभाग द्वारा विकसित कृषि संकल्प यात्रा 2025 का शुभारंभ किया गया।गुरुवार को जिला संयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील,जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए।कृषि संकल्प यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का मिशन है। विकसित भारत 2047 का जो संकल्प मोदी जी ने लिया है उसमें यह कृषि संकल्प अभियान मील का पत्थर साबित होंगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों के बीच जाकर जैविक खेती को लेकर जागरुक करे। खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों से संबंधित आधुनिक तकनीकों के बारे में किसानों को जागरूक करे, किसानों के लिए उपयोगी सरकारी योजनाओं-नीतियों के बारे में बताये, किसानों को विभिन्न फसलों के चयन तथा संतुलित खादों के प्रयोग के लिए जागरूक एवं शिक्षित कर व किसानों से फीडबैक प्राप्त करे ताकि उनके द्वारा किए गए नवाचार के बारे में वैज्ञानिक जानकारी अनुसंधान की दिशा का निर्धारण किया जा सकें।

इस अभियान में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के विभिन्न अनुसंधान संस्थान, कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि विभाग और कृषि विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों और अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी।इससे किसानों को लाभ मिलेगा।उल्लेखनीय है कि यह अभियान 29 मई से 12 जून तक चलेगा। इसमें खरीफ फसलों की उन्नत तकनीक, नवाचार, मिट्टी की जांच, फसल बीमा व सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जारी लाभदायक योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी जाएगी। किसानों से खेती की समस्या समाधान पर चर्चा की जाएगी। इसमें प्रत्येक दिन तीन गांव में कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस,जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन