: रिमझिम बारिश में भी रोमांच से भरा महामुकाबला – घाघरला में मां पोहरादेवी सोसायटी की कबड्डी प्रतियोगिता देखने के लिए उमड़ा हजारों लोगों का जनसैलाब"

महेश मावले
Sun, Sep 28, 2025
बुरहानपुर जिले के ग्राम घाघरला में रविवार को मां पोहरादेवी वूमेन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता ने खेल प्रेमियों को रोमांच से भर दिया। इस महामुकाबले में न केवल जिले बल्कि दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से कुल 28 टीमों ने भाग लिया। मैदान पर खिलाड़ियों के दमदार दांव-पेंच और दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शाम 4 बजे आयोजित हुआ, जिसमें झिरमिटी और सावली की टीमें आमने-सामने रहीं। यह मुकाबला इतना जबरदस्त और रोमांचक रहा कि दोनों टीमों ने आपसी सामंजस्य से प्रथम पुरस्कार 22,222 रुपए की राशि को आपस में बांटने का निर्णय लिया। इस तरह दोनों विजेता टीमों ने 16,500-16,500 रुपए प्राप्त किए। वहीं तीसरे स्थान पर रही हिवरा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5,555 रुपए का इनाम जीता।

आयोजन समिति की ओर से इस प्रतियोगिता में
प्रथम पुरस्कार – ₹22,222
द्वितीय पुरस्कार – ₹11,000
तृतीय पुरस्कार – ₹5,555
का प्रावधान रखा गया था।
खास बात यह रही कि प्रतियोगिता के दौरान लगातार रिमझिम बारिश होती रही। करीब दो घंटे तक हुई बारिश ने मैदान को गीला जरूर किया, लेकिन खिलाड़ियों के हौसले को कम नहीं कर पाई। दर्शक भीगते हुए भी मैदान में डटे रहे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे। करीब 10 हजार से अधिक दर्शक इस महामुकाबले के गवाह बने।

फाइनल मुकाबले में सावली और झिरमिटी की टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। कबड्डी के हर दांव-पेंच पर दर्शकों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। खिलाड़ियों की फुर्ती और ताकत ने इस मुकाबले को और भी यादगार बना दिया।
समिति के उपाध्यक्ष राहुल राठौड़ एवं देवेंद्र राठौड़ ने बताया कि यह आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शानदार तरीके से सम्पन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को मंच देने और युवाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।

आयोजन के दौरान समिति के अनेक सदस्य मौजूद रहे, जिनमें विकास पवार, गोपाल चौहान, शिवा राठौड़, मुकेश राठौड़, कन्हैया चौहान, भगीरथ चौहान, योगेश चौहान, योगेश राठौड़, लखन राठौड़, विशाल चौहान, अनिल राठौड़, राहुल मांडवे, सुरेश राठौड़, राजू दरबार राठौड़, इन्दालसिंह राठौड़, पवन राठौड़, ईश्वर राठौड़, ओम जाधव, मनोज राठौड़, इशू प्रति राठौड़, लक्की राठौड़, कालू चौहान, हरिओम राठौड़, चेतन राठौड़, आनंद चौहान,सोनू पवार, दक्ष चौहान आदि शामिल रहे।
इस आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों को मंच दिया, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल संस्कृति को भी नई पहचान दिलाई। बारिश के बावजूद जिस तरह दर्शक और खिलाड़ी मैदान में डटे रहे, उसने यह साबित कर दिया कि कबड्डी गांव-गांव की धड़कन है
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन