: बुरहानपुर जिले में भारतीय किसान संघ जिला बुरहानपुर द्वारा त्रिस्तरीय मांगों को लेकर दिया गया ज्ञापन, सब्जी मंडी शनवारा से ट्रैक्टर मोटरसाइकिलों आदि वाहनों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे सैकड़ो किसान

महेश मावले
Mon, Sep 16, 2024
बुरहानपुर - भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत बुरहानपुर द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम से जिला स्तरीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। आज संपूर्ण प्रदेश में भारतीय किसान संघ द्वारा प्रत्येक जिले स्तर पर ज्ञापन दिए जा रहे हैं ,इसी कड़ी में बुरहानपुर में प्रदेश के मंत्री योगेंद्र सिंह भांमबु के नेतृत्व में किसान संघ के सदस्यों द्वारा प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया

प्रदेश मंत्री द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए कहा गया कि हम एक अखिल भारतीय स्तर पर कार्य करने वाले किसान हितेषी किसानों के द्वारा चलाई जाने वाले गैर राजनीतिक संगठन के सदस्य हैं हमारे प्रत्येक कार्य की रीति नीति है हमारा मंच और माइक नेताओं के लिए उपलब्ध नहीं है आज किसान अपनी कई समस्याओं को लेकर परेशान है किसान संघ लगातार संगठन का विस्तार करते हुए किसान हितेषी कार्य करने के लिए तत्पर है, जिले में निवासरत किसान साथियों को भारतीय किसान संघ के ध्वज तले किसानों के हित में रचनात्मक संगठत्मक एवं आंदोलत्मक कार्य करने के लिए आगे आना चाहिए।

किसानों के इस सभा का संबोधन जिला अध्यक्ष संतोष महाजन एवं फत्तुसिंह पटेल विशेष आमंत्रित अतिथि एवं जिला उपाध्यक्ष द्वारा किया गया।
अतिथियों के आगमन से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम भारत माता एवं बलराम भगवान के पूजन के पश्चात अतिथि का संबोधन हुआ, बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर मोटरसाइकिल आदि वाहनों के साथ में पूर्ण अनुशासन के साथ प्रशासन कि सहयोग करते हुए सब्जी मंडी शनवारा से एक विशाल रैली के रूप में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, इंद्रपाल जी महाजन द्वारा ज्ञापन का वाचन किया गया एवं त्रिस्तरीय मांगों को लेकर ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर अशोक जाधव को सौपा गया। डिप्टी कलेक्टर वीर सिंह चौहान द्वारा सभी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए समस्या निवारण का आश्वासन किसानों को दिया गया है।

भारतीय किसान संघ द्वारा वर्तमान में सोयाबीन कपास ,मक्का एवं अन्य फसलों को एम.एस.पी. के आधार पर शासन द्वारा खरीदी सुनिश्चित किया जाए, फसलों के मूल्यों में गिरावट को लेकर अध्यक्ष संतोष महाजन द्वारा चिंता व्यक्त की गई, केला का बीमा किया जाना चाहिए शासन उसके ऊपर उचित रणनीति बनाएं।
भारतीय किसान संघ द्वारा जिले के तालाब ,ग्रामीण सड़क ,ट्रांसफार्मर ,बोरी मंडी को उन्नत कर विधिवत संचालन के लिए मांग की गई।

नगदी खाद बीज केंद्र धूलकोट एवं शेखपुरा में खोला जाए, खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण हो गुणवत्तापूर्ण सामग्री किसानों को प्राप्त हो इस पर प्रशासन ध्यान दें।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में संशोधन किया जाए, मनरेगा योजना को किसान कार्यों से जोड़ा जाए ऐसे कई बिंदुओं पर आज भारतीय किसान संघ द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन दिया गया। यह जानकारी जिलाप्रचार प्रभारी प्रवीण चौधरी द्वारा दी गई

Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन