: विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ तहसील धूलकोट द्वारा दिया गया ज्ञापन

महेश मावले
Mon, Sep 9, 2024
भारतीय किसान संघ जिला बुरहानपुर की तहसील इकाई धूलकोट द्वारा दिनांक 9 सितंबर सोमवार को राम मंदिर धूलकोट से ट्रैक्टर,वाहन रैली के रूप में बड़ी संख्या में किसानो द्वारा रैली निकाली गई। भारतीय किसान संघ के प्रांत मंत्री धरमचंद गुर्जर ने किसानों के आराध्य देव भगवान बलराम का पूजन कर भारतीय किसान संघ की रीति नीति से किसानों को अवगत कराया एवं कहा की आज किसान को जागरुक होकर संगठित होने का समय है प्रशासन में बैठे कुछ लोग आज भी किसान के साथ सम्मानजनक रवैया नहीं अपनाते हैं ऐसी परिस्थितियों में किसानों को अपने हक की लड़ाई स्वयं लड़ना पड़ेगी जिला अध्यक्ष संतोष महाजन द्वारा किसान रैली को संबोधित करते हुए धूलकोट तहसील में नवनिर्वाचित दायित्ववान कार्यकर्ताओं को संगठन की रितीनीति के अनुरूप कार्य कर संगठित होने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की गई ।

भारतीय किसान संघ तहसील धूलकोट द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन माननीय कलेक्टर महोदय के नाम तहसीलदार को सोपा गया
साथ ही साथ सुनील टंगारे द्वारा मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन का वाचन किया गया। किसानो की राष्ट्रीय मांगों को लेकर भी प्रधानमंत्री के नाम किसान संघ द्वारा तहसीलदार के द्वारा ज्ञापन भेजा गया है। सोयाबीन मक्का कपास एवं अन्य फसलों की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाए जिसके लिए त्रिस्तरीय ज्ञापन आज धूलकोट तहसील कार्यकारिणी द्वारा क्षेत्र के किसानों के साथ वाहन रैली निकालकर दिया गया।
उपाध्यक्ष फत्तुसिंह पटेल , भुवान सिंह चौहान, पूनम भास्करे तहसील अध्यक्ष भाव सिंह मंडलोई उपाध्यक्ष परसराम जी, मंत्री नेपाल रावत, सह मंत्री अर्जुन वास्कले,ग्राम समितियां के अध्यक्ष मंत्रियों के साथ क्षेत्र के सैकड़ो किसानों ने इस रैली में सम्मिलित होकर किसान एकता दिखाई एवं प्रशासन से मांग की है कि बोरी में बनाई गई कृषि उपज मंडी में नीलामी शीघ्र चालू की जाए, अनाज मंडी के साथ ही साथ सब्जी मंडी के रूप में बोरी मंडी को विकसित किया जाए। बटवारा नामांतरण अधिकारियों के लिए तहसील स्तर पर शिविर आयोजित किया जाए।
पावती बनाने की प्रक्रिया मैं पारदर्शिता रखी जाए। अंबा एवं खातला मैं स्वीकृत तालाब जल्दी निर्माण किया जाए, भारतीय किसान संघ द्वारा धूलकोट तहसील में खाद का शासकीय डी.म.ओ. के माध्यम से नगदी विक्रय केंद्र लिए मांग की गई,रवि की फसल के पूर्व बिजली विभाग द्वारा ओवरलोड ट्रांसफार्मर बदलकर अंडरलोड किया जाए, साथ ही साथ क्षेत्र के कई ग्रामों में अभी तक सिंचाई हेतु बिजली के खंभे एवं ट्रांसफार्मर नहीं लगे हैं उनका सर्वे करके उचित योजना के माध्यम से किसानों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाए। सभा समापन के साथ तहसीलदार उदय सिंह मंडलोई द्वारा भारतीय किसान संघ को आश्वासन देते हुए तहसील स्तर की मांगों के निवारण के लिए आश्वासन दिया गया एवं मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के लिए प्राप्त ज्ञापन शीघ्र ही पहुंचने की बात कही है।
वाहन रैली के साथ दिए गए ज्ञापन के बाद किसानों से प्रांत मंत्री द्वारा पारिवारिक बातचीत के साथ समापन किया गया।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन