: विधायक अर्चना चिटनिस ने योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर महापौर, पार्षद, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ की बैठक

महेश मावले
Thu, Sep 25, 2025
बुरहानपुर। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को लेकर पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, नगर निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ त्रि-मासिक समीक्षा बैठक कर विषय वार विस्तृत चर्चा की। बैठक में महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, नगर निगमाध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने एवं नेता प्रतिपक्ष अकिल औलिया सहित समस्त पार्षदगण व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने सेवा पखवाड़ा अंतर्गत बिजली, सड़क, स्वच्छता अभियान अंतर्गत साफ-सफाई हेतु सुव्यवस्थित कार्ययोजना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। आपने कहा कि मोदी जी की नीति और डॉ.मोहन यादव की अपेक्षा अनुरूप अभियान के तहत कार्यों को मैदानी स्तर पर सुव्यवस्थित क्रियान्वित किया जाए। सभी विभाग समन्वयता के साथ कार्य करें। श्रीमती चिटनिस ने आगामी एक सप्ताह में सार्थक और परिणाम मूलक योजना का प्रारूप बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही नगर निगम के कार्यों में प्रगति लाने के लिए कहा गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0
बैठक में श्रीमती अर्चना चिटनिस ने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की विस्तृत चर्चा की। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 को चार वर्गों में बांटा गया है। लाभार्थी आधारित निर्माण (बीएलसी) योजना के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पात्र परिवारों को उनकी 30 से 45 वर्गमीटर की भूमि पर नए पक्के आवासों के निर्माण के लिए केंद्र से सहायता 1.50 लाख रुपए और राज्य सरकार की सहायता एक लाख रुपए दिए जाएंगे। इसे लाभार्थी को तीन किश्तों में दिया जाएगा।

आवास के निर्माण की शेष लागत लाभार्थी को खुद अपने पास से खर्च करनी होगी। इसी तरह किफायती आवास (एएचपी) योजना में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लाभार्थियों के लिए सार्वजनिकध्निजी संस्थाएं 30-45 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के किफायती आवासों का निर्माण करेंगी। इसी तरह अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग (एआरएच) योजना से शहरी प्रवासियों, बेघर, निराश्रित, औद्योगिक श्रमिका, कामकाजी महिलाओं, निर्माण श्रमिकों, छात्रों सहित ईडब्ल्यूएसध्एलआईजी लाभार्थियों के लिए किफायती किराए के आवास को बढ़ावा दिया जाएगा। चौथे वर्ग में ब्याज सब्सिडी योजना (आईएसएस) योजना को रखा गया है। बैठक में श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि बुरहानपुर नगर निगम द्वारा पिछले 8 वर्षों में 14974 आवासीय भवनों का निर्माण पूरा किया गया है जो शहर के कुल आवासों का 30 प्रतिशत है। नवीन योजना प्रधानमंत्री आवास योजना-2.0 के बीएलसी घटक के अंतर्गत वर्तमान में 1600 ऑनलाइन आवेदन आ चुके है उसमें से 500 आवेदन की डीपीआर पर स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जल्द ही राशि हितग्राहियों के खातों में प्रदान की जाएगी।
नगर में करीब 43 किमी लंबी नगरीय सड़कों का होगा निर्माण
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि नगर निगम सीमा अंतर्गत लगभग 43 किलोमीटर सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। इसमें से 11 किलो मीटर की सड़कों का निर्माण किया जा चुका है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि सिंधीबस्ती चौराहा से लालबाग तक सड़क तथा शनवारा चौराहे से लोनी तक की सड़कों के टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, अतिशीघ्र निर्माण कार्य शुरू करें। मुख्यमंत्री शहरी अंधोसंरचना विकास योजनांतर्गत शहर की सड़कों का कार्य 6.50 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन हैं। शहर की सभी सड़कों को बनाया जाएगा। 14 करोड़ से अधिक की लागत से शहर के सभी नालों का कार्य किया जा रहा है।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि सिंगल यूज प्लॉस्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन अभी भी इसके उपयोग और इसके विकल्पों पर चर्चा हो रही है क्योंकि इस प्रतिबंध का पूरी तरह पालन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को जागरूक करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए कपड़े की थैली जैसे विकल्पों का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जाए। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि प्लॉस्टिक पर्यावरण के लिए एक बड़ा खतरा है क्योंकि यह नालियों और जल निकायों को प्रदूषित करता है। जिससे सीवरेज चॉक होने पर जल भराव की संभावना बढ़ जाती है। प्लास्टिक आसानी से सड़ता नहीं है और सैकड़ों वर्षों तक पर्यावरण में बना रहता है। हमारे द्वारा नगर निगम की ओर से हर घर में दो कपड़े की थैली दी जाएगी। जिससे बाजार से सामान लाने के लिए उपयोग किया जा सकेगा।
श्रीमती चिटनिस ने नगरीय क्षेत्र में नजूल व राजस्व विभाग की भूमियों के नामांतरण, बँटवारे की प्रक्रिया को सरलीकरण कर त्वरित गति से प्रकरणों के निराकरण के लिए अ
नुविभागीय राजस्व अधिकारी अजमेरसिंह गौड़ को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने कहा कि कायाकल्प, मुख्यमंत्री अधोसंरचना व विशेष निधि के अतिरिक्त विकास कार्यों के लिए सभी 48 वार्डों में से 12-12 वार्डों के 4 झोन बनाए गए है जिनमें से प्रत्येक झोन में सीमेंट कांक्रीट व बिटुमिन की सड़कों के निर्माण के लिए लगभग 4 करोड़ की लागत के कार्यों के टेण्डर आमंत्रित कर लिए गए हैं जिनसे वार्डों के आंतरिक सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन