Wed 15 Oct 2025

ब्रेकिंग

कांग्रेस द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान शुरू, टिमरनी विधानसभा में आज बैठक आयोजित होगी

इंदौर–इच्छापुर हाईवे पर चला प्रशासन का बुलडोज़र — चार थानों का फोर्स तैनात, अतिक्रमण हटाने की महा कार्रवाई जारी!

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन — डीए एरियर और अन्य मांगों को लेकर खकनार में जताया रोष

जिला अधिवक्ता संघ, बुरहानपुर के चुनाव सम्पन्न सत्यनारायण वाघ बने अध्यक्ष, विजय मेढे उपाध्यक्ष — अधिवक्ता संघ में नई कार

धूलकोट चौकी पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिक बालिका को खरगोन से ढूंढ कर किया परिवार के सुपुर्द

: राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक संपन्नश्री दिलीप इंगले बने अखिल भारतीय सह संयोजक।

बुरहानपुर- अखिल भारतीय बैठक राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ की 2 दिवसीय बैठक उज्जैन में सम्पन्न हुई। जिसमें देश में व्याप्त कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार किया गया।विशेष कर पुरानी पेंशन बहाली एवं 8 वेतन मान हेतु आयोग गठित करने को लेकर कार्य योजना तैयार हुई। साथ ही 8 वे वेतन मान के पहले कर्मचारियों वेतन संबंधी विसंगतियों को दूर करने पर भी सरकार से निवेदन करने बाबद चर्चा कर निराकरण करने की सदस्यों द्वारा मांग की गई।

बैठक में वक्ताओं ने इस बात पर ज़ोर दिया कि "संगठन में ही शक्ति है", और कर्मचारियों को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट रहने की आवश्यकता है। सभी सदस्यों ने एकमत से निर्णय लिया कि कर्मचारी हितों के लिए संगठनात्मक ढांचे को और भी अधिक सक्रिय और मजबूत किया जाएगा।

कर्मचारी नेता दिलीप इंगले बने अखिल भारतीय कार्यकर्ता विकास सह संयोजक नव नियुक्त

बैठक में श्री दिलीप इंगले बुरहानपुर को अखिल भारतीय प्रकोष्ठ राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ में कार्यकर्ता विकास का अखिल भारतीय सह संयोजक नियुक्त किया गया। बैठक में बुरहानपुर जिले से श्री जे. पी.चौधरी व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री संजय शर्मा जी उपस्थित रहे। श्री इंगले जी नियुक्ति से कर्मचारी जगत में हर्ष है। सभी कर्मचारी साथियों एवं कर्मचारी नेताओं ने बधाई व शुभकामना प्रेषित की है।

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन