Wed 15 Oct 2025

ब्रेकिंग

कांग्रेस द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान शुरू, टिमरनी विधानसभा में आज बैठक आयोजित होगी

इंदौर–इच्छापुर हाईवे पर चला प्रशासन का बुलडोज़र — चार थानों का फोर्स तैनात, अतिक्रमण हटाने की महा कार्रवाई जारी!

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन — डीए एरियर और अन्य मांगों को लेकर खकनार में जताया रोष

जिला अधिवक्ता संघ, बुरहानपुर के चुनाव सम्पन्न सत्यनारायण वाघ बने अध्यक्ष, विजय मेढे उपाध्यक्ष — अधिवक्ता संघ में नई कार

धूलकोट चौकी पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिक बालिका को खरगोन से ढूंढ कर किया परिवार के सुपुर्द

: माँ साहब के जन्मदिवस पर जनकल्याण, पर्यावरण संरक्षण एवं मातृत्व सम्मान की अनूठी सौगातें, प्रेमलता वाटिका' और चांदगढ़-बंभाड़ा में शीतल जल प्याऊ का लोकार्पण —संस्था जयतु सूर्य पुंज जन कल्याण बहु आयामी संस्था, शाहपुर का सेवा, श्रद्धा और संस्कारों से परिपूर्ण आयोजन

बुरहानपुर -सामाजिक सेवा, संस्कार और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सतत कार्यरत जयतु सूर्य पुंज जन कल्याण बहु आयामी संस्था द्वारा संस्था की उपाध्यक्ष आदरणीया माँ साहब – श्रीमती प्रेमलता देवी सूर्यकांत सिंह चौहान जी के जन्मदिवस पर मातृत्व सम्मान, प्रकृति पूजन और लोककल्याण की त्रिविध भावनाओं से ओतप्रोत दो ऐतिहासिक सौगातें समाज कल्याण के लिए पहल की ।

‘प्रेमलता वाटिका’ – मातृत्व को समर्पित हरित सौगात
संस्था द्वारा चाँदगढ़ , बंभाडा में 200 से अधिक छायादार एवं फलदार पौधों का सामूहिक वृक्षारोपण कर भव्य ‘प्रेमलता वाटिका’ की स्थापना की गई। यह वाटिका आदरणीया माँ साहब के सेवा, स्नेह, तप और मातृत्वपूर्ण जीवन को समर्पित पर्यावरणीय उपहार के रूप में है।
इससे जन सामान्य में प्रकृति प्रेम और प्रकृति संरक्षण की भावना का बीजारोपण होगा । इतनी बड़ी संख्या में वृक्षारोपण से पर्यावरण संतुलन को बढ़ावा मिलेगा। पर्यावरण विकास की दिशा में संस्था का योगदान सिद्ध होगा।

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष, समाजसेवी एवं शिक्षाविद श्रीमान महेश सिंह सूर्यकांत सिंह चौहान जी की संस्था परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में मां साहब द्वारा स्वयं वृक्षारोपण कर वाटिका का उद्घाटन किया गया ।

उन्होंने कहा: चांदगढ़-बंभाड़ा में शीतल जल प्याऊ का लोकार्पण– संस्था की संवेदना से सेवा तक की भावना का सूचक है।

गर्मी से तपते ग्रामीण अंचल में राहगीरों, किसानो और श्रमिकों की सुविधा हेतु संस्था द्वारा चांदगढ़ के समीप मुख्य मार्ग पर शीतल जल प्याऊ की स्थापना की गई। इसका लोकार्पण जन कल्याण के उद्देश्य से मां साहब के करकमलों द्वारा किया गया।


इसके माध्यम से स्वच्छ और ठंडा पेयजल सभी को मिलता रहेगा।
वर्षभर सेवा में संलग्न रहने की भावना।

अध्यक्ष महोदय ने कहा:- “माँ साहब का जीवन स्वयं एक वाटिका के समान है — जिसमें सेवा की छाया, करुणा के पुष्प और संस्कारों का फल है। प्रेमलता वाटिका उनके जीवन मूल्यों का स्थायी स्मारक है जो परिवार एवं समाज को जीवनभर प्रेरणा देती रहेगी।” साथ ही “यह प्याऊ केवल जल नहीं देगा, यह सेवा, संवेदना और संस्कारों की धारा बहाएगा। माँ साहब के जन्मदिवस पर यह जनसेवा का माध्यम बनकर लोककल्याण की प्रेरणा देगा।”

गरिमामयी उपस्थिति एवं सहभागिता

दोनों कार्यक्रमों में सामाजिक समरसता, जनभागीदारी और भावनात्मक जुड़ाव देखने को मिला। इस अवसर पर मां साहब श्रीमती प्रेमलता देवी सूर्यकांत सिंह चौहान जी, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष महोदय सामाजसेवी शिक्षाविद श्रीमान महेश सिंह सूर्यकांत सिंह चौहान जी, मुंबई से पधारी विषेश अतिथि श्रीमती अरुणा सिंह परदेशी जी , कोषाध्यक्ष महोदया श्रीमती गरिमा सिंह महेश सिंह चौहान जी , संस्था सचिव श्रीमती विजया सिंह चौहान रघुवंशी जी , श्री विक्रम सिंह चौहान जी एवं संस्था परिवार के सदस्य , ग्रामीणजन, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। सभी ने माँ साहब को जन्मदिवस की शुभकामनाएँ प्रकट कीं एवं संस्था द्वारा किए जा रहे जनकल्याण कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम के मुख्य बिंदु
प्रेमलता वाटिका 200 से अधिक पौधों का वृक्षारोपण, मातृत्व सम्मान हेतु साथ ही
शीतल जल प्याऊ चांदगढ़ (बंभाड़ा) मुख्य सड़क मार्ग पर
लाभार्थी ग्रामीणजन, राहगीर, किसान समर्पण आदरणीय माँ साहब श्रीमती प्रेमलता देवी जी को संस्था संकल्प प्रति वर्ष 1000 से अधिक पौधों का वृक्षारोपण, जल, स्वास्थ्य व शिक्षा सेवा की भावना के साथ।
जो भविष्य की दिशा में संस्था के सेवा-संकल्प को व्यक्त करता है ।
मातृत्व, सेवा और संस्कृति का त्रिवेणी संगम

संस्था का यह आयोजन मातृत्व सम्मान, पर्यावरणीय चेतना और संवेदनशील जनसेवा के अनूठे समन्वय का प्रेरक प्रतीक है। यह आयोजन समाज को यह संदेश देता है कि संस्कार, संवेदना और समर्पण के साथ किए गए कार्य सदैव स्थायी और प्रेरणादायी होते हैं।

जयतु सूर्य पुंज संस्था आने वाली पीढ़ियों के लिए एक संस्कारशील, संवेदनशील और सेवा-केंद्रित समाज के निर्माण हेतु कटिबद्ध है।

https://youtu.be/3szWBgdFWHQ?si=T9BdTmqKT-eKBYzb

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन