Wed 15 Oct 2025

ब्रेकिंग

कांग्रेस द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान शुरू, टिमरनी विधानसभा में आज बैठक आयोजित होगी

इंदौर–इच्छापुर हाईवे पर चला प्रशासन का बुलडोज़र — चार थानों का फोर्स तैनात, अतिक्रमण हटाने की महा कार्रवाई जारी!

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन — डीए एरियर और अन्य मांगों को लेकर खकनार में जताया रोष

जिला अधिवक्ता संघ, बुरहानपुर के चुनाव सम्पन्न सत्यनारायण वाघ बने अध्यक्ष, विजय मेढे उपाध्यक्ष — अधिवक्ता संघ में नई कार

धूलकोट चौकी पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिक बालिका को खरगोन से ढूंढ कर किया परिवार के सुपुर्द

: दर्दनाक सड़क हादसा-एक ही परिवार के 8 लोगों की हो गई मौत, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की सहायता,घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की घोषणा

महेश मावले

Tue, Apr 22, 2025

दमोह- (ब्रजेश गर्ग ) दमोह जिले के बनवार चौकी क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंगलवार सुबह 11 बजे की है।
बांदकपुर से दर्शन कर लौट रहा था परिवार


जानकारी के मुताबिक, जबलपुर जिले के भीटा फुलर गांव का परिवार बांदकपुर से दर्शन कर लौट रहा था। लौटते समय महादेव घाट के पास अचानक बोलेरो अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में 13 लोग सवार थे। मृतकों की संख्या 8 और घायलों की संख्या 5 बताई जा रही है।


हादसे में लौंग बाई, हल्की बाई, संपत बाई, गुडी बाई
रचना, तमन्ना,शिब्बू, वैजयंती बाई इनकी मृत्यु हो गई वहीं रज्जो सिंह (55) वैभव सिंह (12) रविंद्र (22) आयुष,अंकित घायल हुए जिनका इलाज जारी है

मरने वालों में पांच सगी बहनें, भतीजी, नाती भी पुलिस के मुताबिक, जबलपुर के भीटा फुलर गांव के परिवार के सदस्य जबलपुर के ही कटंगी स्थित राजघाट पौड़ी गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से बांदकपुर दर्शन करने पहुंचे। लौटते समय हादसा हो गया। मरने वालों में पांच महिलाएं- लौंग बाई, हल्की बाई, संपत बाईं, गुडी बाई और वैजयंती बाईं लोधी बहनें थीं।वहीं, रचना उनके भाई कल्याण सिंह की बेटी थी। शिब्बू पिता हरि (8) गुड्डीबाई का नाती था।

घायलों की हालत गंभीर, जबलपुर रेफर
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन पहुंचा। घायलों को पहले दमोह जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जबेरा अस्पताल में भेजा गया।


प्रशासन मौके पर, जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सौरभ गंधर्व, वनवार चौकी प्रभारी मनीष यादव और पुलिस मौके पर पहुंचे। प्रशासन की मदद से सभी घायलों को दमोह जिला अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।


कलेक्टर और एसपी पहुंचे घटनास्थल पर
दमोह के एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी और कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने घटनास्थल का जायजा लिया। अधिकारियों ने मौके पर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की और परिजनों से बातचीत कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि महादेव घाट पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक पुल बना है। इस पुल के एप्रोच रोड पर जैसे ही बोलेरो पहुंची, वह तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गई और सीधे खाई में जा गिरी।

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन