: थाना आजाक द्वारा ग्राम जैनाबाद में जन चेतना शिविर का आयोजन,ग्रामवासियों को विधिक अधिकारों, सामाजिक अपराधों की रोकथाम, महिला एवं बाल सुरक्षा, साइबर अपराध, नशा मुक्ति, के संबंध में दी विस्तृत जानकारी

महेश मावले
Fri, Oct 10, 2025
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 10.10.2025 को थाना आजाक के द्वारा ग्राम पंचायत जैनाबाद में जन चेतना शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में थाना प्रभारी अजाक श्री ओमप्रकाश तंत्वार एवं स्टाफ द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को विधिक अधिकारों, सामाजिक अपराधों की रोकथाम, महिला एवं बाल सुरक्षा, साइबर अपराध, नशा मुक्ति, तथा पुलिस सहायता के सही माध्यमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
शिविर के दौरान ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार की जातीय भेदभाव, घरेलू हिंसा, बाल विवाह या छेड़छाड़ जैसी घटनाओं की सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस द्वारा ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही ग्रामीणों को डायल-112, हेल्पलाइन नंबर 181,और महिला हेल्पलाइन 1090, 7049136100 जैसे त्वरित सहायता नंबरों की जानकारी दी गई और उनका उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, पुलिस स्टाफ एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन