: पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद की गुहार

महेश मावले
Fri, Sep 5, 2025
हरदा। पंजाब में आई भीषण बाढ़ की वजह से अब तक लाखों लोगों की जिंदगी को प्रभावित हो चुकी है। पंजाब में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ के कारण 12 से अधिक जिले के 1050 से अधिक गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है। बाढ़ के कारण अब तक 29 लोगों की मौत हो गई और हजारों की संख्या में लोगों को अपना घर छोड़कर राहत शिविरों में रहना पड़ रहा है। किसानों की फसलें और आम लोगों के घर इस आपदा में नुकसान झेल रहे ऐसे में लगातार सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद के लिए कार्य किए जा रहें है।

बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सरकार द्वारा 3 सितंबर तक राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश भी दिए गए है।
हज़रत मौलाना उस्मान साहब लुधियानवी की अपील पश्चात मुस्लिम समुदाय हरदा ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए हरदा जिले से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है । समाज ने जारी अपील में तमाम मुस्लिम समुदाय से ज्यादा से ज्यादा सहयोग राशि देने की अपील जारी करते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में हम सभी का दायित्व है कि आप हम मिलकर मदद भेजें .. मुईन अख्तर खान
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन