: बुरहानपुर जिले में प्रगतिशील हिन्दी मंच का पुनर्गठन एवं साहित्यिक परिचर्चा सम्पन्न

महेश मावले
Wed, Aug 13, 2025
बुरहानपुर - कौस्तुभ धाम कालोनी "काव्य कुंज" लालबाग रोड बुरहानपुर में प्रथम मां शारदे का स्मरण करते हुए परिचर्चा का प्रारंभ किया गया। प्रगतिशील हिन्दी मंच द्वारा समिति का पुनर्गठन एवं साहित्यिक परिचर्चा रखी गई।
इसके अंतर्गत पदाधिकारियों के नाम एवं उनके पदों का दायित्व सोंपा गया।
साहित्य समिति के पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं।
संयोजक -- डा.शिव आचार्य "हर्बल"
अध्यक्ष ---ठा. वीरेन्द्र सिंह "चित्रकार"
उपाध्यक्ष ---सुश्री सुनीता "सुमन"
उपाध्यक्ष--- श्री महेश राव मावले
सचिव --श्री शोभालाल शर्मा "शोला"
सहसचिव --श्री अश्विनी गुप्ता "नयन"
कोषाध्यक्ष --श्री हर्ष ठाकुर
प्रचा.मंत्री --श्रीमती प्रेमलता साकले"सूकून

प्रवक्ता --श्री हरीश राठौर
कार्यकारिणी सदस्य
श्रीमती सुनिता गावन्डे
श्री विनोद बारी
श्री सुनील निले
समिति के गठन के पश्चात साहित्यिक-परिचर्चा की गई जिसमें बुरहानपुर जिले में साहित्य गतिविधियों को बढ़ाने विस्तार करने के संबंध में अनेक विचार प्रकट किये।आने वाले गणेश उत्सव में कवि गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन आयोजित करने पर भी सभी ने सहमति जताई।
सभी ने अपनी अपनी उत्कृष्ट रचनाओं का पाठ किया गया।कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष ने नवीन कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
संचालन -डा.शिव आचार्य "हर्बल" ने किया एवं आभार श्री हर्ष ठाकुर ने माना।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन