: बुरहानपुर जिले में आदिकर्मयोगी अभियान अन्तर्गत किया गया विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन

महेश मावले
Thu, Oct 2, 2025
बुरहानपुर- भारत सरकार द्वारा संचालीत किये जा रहे आदि कर्मयोगी अभियान जो कि एक विकसीत भारत के निर्माण का स्वप्न है, जो कि प्रत्येक भारतीय नागरीक जो दूरस्थ ग्रामीण अंचलो में निवास करता है, को शासन के बाए संचालित प्रत्येक योजना का पूरा-पूरा लाभ दिया जाना है, के उद्देश्य को लेकर चलाया जा रहा है,। अभियान के अनतर्गत आदिवासी क्षेत्रो की कुल 116 पंचायते आती है, इनमे ग्राम के विभिन्न प्रकार के विकास जैसे बिजली, पानी, आवास, सडक, स्वास्थ एवं शिक्षा, राशन, संचार के साधन, स्वच्छ जीवन एवं कृषी आधारित साधनों के भरपूर उपलब्धता को सुनिश्चित करने का माध्यम बनेगा, को उद्देश्य बनाकर लागू किया गया है।

अभियान के तहत विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षणों का आयोजन किया गया, पश्चात विभिन्न विभागों के अधिकारी / कर्मचारी एवं ग्राम विकास की स्वप्न लिएगांव के अन्दर समूह भ्रमण कर गांव की आवश्यकताओं को चिन्हीत किया, पश्चात विभिन्न स्तरों की बैठके आयोजीत करके " अपने स्वयं के गाँवो को विकसीत बनाने की दूरदर्शी योजनाएं बनाई गई, एवं बिकास हेतू स्थल एवं संसाधन मानचित्र का निर्माण किया ।

उपरोक्त ग्राम में ग्रामीणों में बढ़ चढ़ कर सहभागीता की, सारी योजनाओ को आपसी सहमती से तैयार किया गया, एवं आज दिनांक ०२ अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम सभा की आयोजन कर "विलेज एक्शन प्लान" का अनुमोदन किया गया।

उक्त अभियान की क्रियान्वयन जनजातीय कार्य विभाग, मंत्रालय भारत सरकार द्वारा क्रियान्वीत किया जा रहा है, अतः जनजातीय कार्य विभाग विशेष भूमिका का निर्वहन कर रहा है।

Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन