: पंधाना विधानसभा के ग्राम अर्दला में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे में मृतक श्रद्धालुओं के परिजनों को केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से ₹2-2 लाख एवं घायलों को ₹50,000 की सहायता एवं प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी ,सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा पीड़ित परिवारों के बीच पहुँचकर शोकाकुल परिजनों से भेंट कर दी सांत्वना

महेश मावले
Fri, Oct 3, 2025
संसदीय क्षेत्र की पंधाना विधानसभा के ग्राम अर्दला में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा अत्यंत हृदयविदारक है।इस दुर्घटना में 11 से अधिक श्रद्धालुओं के असमय निधन से पूरा क्षेत्र शोकाकुल है। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल स्वयं पीड़ित परिवारों के बीच पहुँचकर उनकी पीड़ा में सहभागी हुए, शोकाकुल परिजनों से भेंट कर सांत्वना व्यक्त की और दिवंगत आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही हरसंभव सहयोग एवं सहायता का भरोसा दिलाया।

मृतक श्रद्धालुओं के परिजनों को केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से ₹2-2 लाख एवं घायलों को ₹50,000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही, प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को ₹4-4 लाख की सहायता राशि दी जाएगी।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवारों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन