: जिला अधिवक्ता संघ के नवीन सत्र के निर्वाचन की प्रक्रिया आज से हुई शुरू.पहले दिन सचिव पद हेतु अधिवक्ता देवताले व अन्य ने जमा किया नामांकन..

महेश मावले
Thu, Oct 9, 2025
*जिला अधिवक्ता संघ ब्रहानपुर के नवीन सत्र 2025 2027 के निर्वाचन हेतु आज से प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। मोहम्मदपुरा स्थित जिला न्यायालय परिसर में निर्वाचन अधिकारी खलील अहमद अंसारी व सह निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता विजय कुमार शाह और अन्य की उपस्थिति में आज से विभिन्न पदों के नामांकन फार्म लेना आरम्भ किया।
*पहले दिन सचिव पदेतु वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष देवताले ने अपने दो अधिवक्ता पंडित शंतनु विपट एवं पंडित प्रकाश तिवारी के साथ उनके द्वारा सुझाए गए शुभ मुहूर्त के चोघड़िये के अनुसार समय दोपहर तीन बज कर पांच मिनट पर अन्य समर्थकों की उपस्थिति में नामांकन फार्म जमा किया। निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज दिनांक 9 अक्टूबर के शाम 5 बजे तक विभिन्न पदों के नामांकन अभ्यर्थी जमा कर सकेंगे।

कल 10 अक्टूबर को सभी नामांकन फार्म की जांच होगी और 11 अक्टूबर फॉर्म वापसी का दिवस रहेगा। निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता खलील अहमद अंसारी एवं सह निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता विजय कुमार शाह के अनुसार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष,लायब्रेरीयन तथा वरिष्ठ एवं कनिष्ठ महिला पुरुष कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन होना है। मतदान की तिथि 14 अक्टूबर,2025 सुनिश्चित हुई है। और मतदान का समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक का रहेगा। उसके पश्चात जिला न्यायालय परिसर में ही मतगणना होकर परिणामों की घोषणा होगी। 528 अधिवक्ताओं की सूची अनुसार बुरहानपुर जिला न्यायालय में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ताओं के अतिरिक्त नेपानगर एवं खकनार न्यायालय में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ता गण भी इस निर्वाचन में अपने मतदान का प्रयोग करने हेतु शामिल होंगे। आज इस अवसर पर अधिवक्ता उमेश महाजन, और निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग कर रहे अधिवक्ता सलीम पटेल, मुकुंद संन्यास एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।*
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन