Wed 15 Oct 2025

ब्रेकिंग

कांग्रेस द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान शुरू, टिमरनी विधानसभा में आज बैठक आयोजित होगी

इंदौर–इच्छापुर हाईवे पर चला प्रशासन का बुलडोज़र — चार थानों का फोर्स तैनात, अतिक्रमण हटाने की महा कार्रवाई जारी!

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन — डीए एरियर और अन्य मांगों को लेकर खकनार में जताया रोष

जिला अधिवक्ता संघ, बुरहानपुर के चुनाव सम्पन्न सत्यनारायण वाघ बने अध्यक्ष, विजय मेढे उपाध्यक्ष — अधिवक्ता संघ में नई कार

धूलकोट चौकी पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिक बालिका को खरगोन से ढूंढ कर किया परिवार के सुपुर्द

: गरीबों की योजना पर ‘कमीशनखोरी’ का साया — विधायक मंजू दादू ने खोला निजी अस्पतालों का खेल, आयुष्मान योजना का दुरुपयोग! निजी अस्पतालों पर विधायक मंजू दादू ने लगाए गंभीर आरोप,अनियमितताओं की जांच की मांग, कलेक्टर ने दिलाया भरोसा

बुरहानपुर। शुक्रवार को नेपानगर विधायक सुश्री मंजू राजेंद्र दादू ने जिला कलेक्टर श्री हर्ष सिंह से भेंट कर जिले में संचालित निजी अस्पतालों द्वारा आयुष्मान भारत योजना में की जा रही अनियमितताओं और शासकीय जिला अस्पताल में बरती जा रही लापरवाही के संबंध में गंभीर शिकायत दर्ज कराई।

विधायक दादू ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले के गरीब व जरूरतमंद मरीजों को राहत मिलनी चाहिए, लेकिन इसके विपरीत कई निजी अस्पतालों द्वारा नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उपचार कराने आने वाले मरीजों को निजी अस्पतालों और जिला अस्पताल दोनों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में निम्न गंभीर बिंदु उठाए—

  1. निजी अस्पतालों द्वारा नियम विरुद्ध पंजीयन लेकर आयुष्मान भारत योजना संचालित की जा रही है, जो पूरी तरह से गलत है।
  2. आयुष्मान योजना के निर्देश एवं जानकारी अस्पतालों में हिंदी में प्रदर्शित नहीं की गई है, साथ ही शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर भी कहीं नहीं चस्पा किए गए हैं।
  3. जिला अस्पताल से निजी अस्पतालों की एंबुलेंस के माध्यम से मरीजों को ₹50 लेकर निजी अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है, जो कि अनुचित है।
  4. जिला अस्पताल परिसर में निजी अस्पतालों के एजेंट सक्रिय हैं, जो डॉक्टरों के संपर्क में रहकर कमीशन के लालच में मरीजों को निजी अस्पतालों में रैफर करवा रहे हैं।
  5. खकनार क्षेत्र के आदिवासी ग्रामों के मरीजों को इलाज के नाम पर निजी अस्पतालों में भर्ती कर आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गंभीर बीमारी दिखाकर योजना का दुरुपयोग किया जा रहा है, और इसके एवज में स्थानीय क्लिनिक संचालकों को कमीशन दिया जा रहा है।

विधायक दादू ने मांग की कि इन सभी बिंदुओं की गहन जांच की जाए और दोषी अस्पतालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि गरीबों के हित में चलाई जा रही योजना का वास्तविक लाभ आम जनता तक पहुंच सके।

जिला कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने विधायक की शिकायत पर सभी बिंदुओं की जांच कराने का आश्वासन दिया और कहा कि यदि किसी भी स्तर पर अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विधायक मंजू दादू ने कहा कि आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं गरीबों की जीवनरेखा हैं, इनका दुरुपयोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन