: माँ शेरावाली की देखरेख में हो सका ग्राम खामनी में दिव्य आयोजन, ग्रामीणों की श्रद्धा को प्रणाम-अर्चना चिटनिस

महेश मावले
Thu, Oct 9, 2025
बुरहानपुर। खामनी एवं आसपास के ग्रामवासियों ने यह साबित कर दिया है कि जब धर्म और संस्कृति की उपासना का संकल्प लिया जाता है, तो ईश्वर स्वयं उस कार्य को सफल बनाने में मदद करते हैं। इस पवित्र कार्य में न केवल खामनी गाँव के लोग, बल्कि आस-पास के कई गाँवों के निवासियों ने भी अपना अमूल्य योगदान दिया है। यह एक अद्वितीय उदाहरण है जहाँ पूरा समुदाय एक साझा धार्मिक लक्ष्य के लिए एकजुट हुआ। यह पहल हम सभी के लिए प्रेरणास्त्र्रोत है और यह सिखाती है कि सच्ची आस्था, समर्पण और सामूहिक प्रयासों से कोई भी बड़ा कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया जा सकता है।यह केवल एक मंदिर का निर्माण नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे, सहयोग और दृढ़ संकल्प की मिसाल है। साथ ही माता जी का विसर्जन प्रशासन द्वारा बनाए गए कुंड में कर समिति ने श्रद्धा और संवेदनशीलता दिखाकर पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया है।

यह बात विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कही। विगत दिवस ग्राम खामनी से निकला माता जी के विसर्जन चल समारोह का स्थान-स्थान पर नागरिकों ने स्वागत किया। चल समारोह देर रात को विसर्जन स्थल आयुर्वेद महाविद्यालय के समीप प्रशासन द्वारा बनाए कुंड में माता जी के विसर्जन महाआरती के साथ संपन्न हुआ। भारत माता और ताप्ती माता की जय के उद्घोष के साथ भक्तिपूर्ण व भावनात्मक वातावरण में माता की विदाई की। तत्पश्चात सेवादारों, कार्यक्रम से जुड़े भक्तों एवं ग्रामीणों के सम्मान में विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ग्रामवासियों की भक्ति और समर्पण भावना की सराहना करते हुए कहा कि खामनी के लोगों ने जो उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह अनुकरणीय है। 15 दिवसीय आयोजन में उमड़ा आस्था का सागर, प्रशासन और ग्रामवासियों की सेवा भावना बहुत ही सराहनीय है। माँ वैष्णो देवी की अनुकंपा और भक्तों की अटूट श्रद्धा के बीच ग्राम खामनी ने नवरात्र के प्रारंभ से लेकर समापन दिवस 7 अक्टूबर तक भक्ति और उल्लास का अद्भूत संगम देखा। पूरा गाँव इन दिनों माँ वैष्णो देवी धाम, कटरा का प्रतीक बन गया था। मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही महाराष्ट्र से लगभग 200 किलोमीटर दूर तक से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए खामनी पहुँचे। 15 दिनों तक चले इस दिव्य आयोजन में संपूर्ण क्षेत्र माँ की भक्ति में डूब गया था।

इस प्रतिकृति को छोटे गांव में आकार दे कर खामनी ग्रामवासियों ने धार्मिक आस्था और अटूट संकल्प का एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। खामनी गाँव वासियों में कटरा स्थित माता वैष्णो देवी धाम की प्रतिकृति बनाने का एक बड़ा और पवित्र संकल्प लिया था। इस पवित्र कार्य को पूरा करने के लिए पूरे गाँव की एक जुटता और हर व्यक्ति द्वारा इस पवित्र कार्य में अपना पूरा समय सहयोग दिया गया। कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इतने विशाल आयोजन के बावजूद किसी प्रकार की कोई दुर्घटना या अप्रिय घटना नहीं हुई। ऐसा प्रतीत हुआ मानो स्वयं माँ शेरावाली इस आयोजन की देखरेख कर रही हों। ग्राम खामनी आसपास के ग्रामों के छोटे-बड़े, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने दिन-रात निस्वार्थ भाव से श्रद्धालुओं की सेवा में अपनी भागीदारी निभाई। साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी सतत सक्रियता और मुस्तैदी के साथ अपना दायित्व निभाया, जिससे आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण और सफल रहा। श्री माता वैष्णोदेवी समिति खामनी तथा समस्त ग्रामवासियों की आस्था, एकता, उत्साह और लगनशीलता ने यह सिद्ध कर दिया कि सामूहिक भाव और माँ के प्रति समर्पण से हर कार्य सफल बनता है। यह आयोजन न केवल खामनी गाँव बल्कि पूरे बुरहानपुर जिले के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बन गया है।

आयोजन से जुड़े ग्रामीणों ने बताया कि यह दिव्य और भव्य आयोजन लोकप्रिय नैत्री व हमारी अपनी बहन अर्चना चिटनिस के मार्गदर्शन और सहयोग से संपन्न हो रहा है। उनके निरंतर प्रोत्साहन और दिशा-निर्देशों से ही यह आयोजन सफलता की ओर अग्रसर है। समिति द्वारा श्रद्धा और भक्ति के साथ माता जी की प्रतिमा का विसर्जन प्रशासन द्वारा बनाए गए कृत्रिम कुंड में किया गया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों और भक्तों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए लोगों से अपील की कि सभी श्रद्धालु प्राकृतिक जल स्त्रोतों को प्रदूषित करने से बचें और निर्धारित कुंडों में ही विसर्जन करना चाहिए। समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रशासन द्वारा बनाए गए अस्थायी कुंड न केवल पर्यावरण की सुरक्षा में सहायक हैं, बल्कि इससे नदी-तालाबों का प्रदूषण भी रोका जा सकता है। उपस्थित जनसमूह ने माता रानी के जयकारों के साथ विसर्जन किया और स्वच्छता तथा प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने, अमित मिश्रा, समर्थ चिटनिस, चिंतामन महाजन, वीरेन्द्र तिवारी, किशोर पाटिल, योगेश मोतेकर, धनश्याम पाटिल, राजेन्द्र चौधरी, चेतन महाजन, भूषण महाजन, सुनिल महाजन, नरहरी दीक्षित, मुकेश शाह, अरूण पाटिल, दुर्गेश शर्मा, योगेश चौधरी, मनोज महाजन, संभाजीराव सगरे, धनराज महाजन, रूद्रेश्वर एंडोले, आशीष शुक्ला, सुमित बोरले, रवि काकड़े, दीपक महाजन, गौरव शिवहरे, रूपेश लिहनकर, महेन्द्र चौधरी, संतोष गवई, कैलाश हरणे सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन